फतेहपुर यूपी :
फतेहपुर जनपद के विकास खण्ड भिटौरा के ग्राम आम्बी में शिवरात्रि को लेकर तीन दिन से विद्यालय परिषर में दुकाने सज गई थी,जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित रही।शिवरात्री के मौके पर आम्बी गांव में दिन भर स्कूल प्रांगण में दुकाने सजी रही और रात में रामलीला का मंचन भी हुआ।स्कूल प्रांगण में दुकाने लगने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई तीन दिन से बाधित चल रही है,जिसको देखने वाला कोई नही है। विद्यालय परिषर की दुकानों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ,जिसको देख कर आज कुछ दुकानदार अपना अपना टेंट समेटने लगे।ग्रामीणों का कहना है कि उक्त की जानकारी जब बी.एस. ए. फतेहपुर को फोन मिलाया गया तो फोन रिसीव नही हुआ ।
