स्कूल रेडियस प्रशिक्षण प्राप्त प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कार्यशाला में पूर्व शिक्षा से संबंधित दी गयी जानकारियां
खागा फतेहपुर : धाता बी आर सी परिसर में ब्लाक स्तरीय ई सी सी ई क्रियान्वयन कार्यशाला में स्कूल रेडिनस प्रशिक्षण प्राप्त प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की एक आवश्यक बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी। जिसमें छोटे बच्चों को उनके अनुरूप वातावरण बनाकर उनके शिखाने की क्रिया में बृद्धि करने के उद्देश्य से कार्यशाला की विस्तृत जानकारियां दी गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी धाता आशा देवी तथा संचालन सनी सिंह ने किया।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता बीआरसी परिसर में स्कूल रेडिनस प्रशिक्षण प्राप्त प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्यशाला में जानकारियां देते हुए संदर्भ दाता प्रकाश शुक्ला ने पूर्व में संपन्न बैठक के बिंदुओं के अनुपालन में विस्तार पूर्वक चर्चा किया वही राघवेंद्र सिंह ने अधिगम संप्राप्ति सुनिश्चित कराने हेतु आकलन के संदर्भ में विस्तार से जानकारियां दिया वही ए आर टी प्रीति सिंह ने प्री स्कूल किट एवं आप एलियन आंगनबाड़ी केंद्र में टी एल एम और प्रीस्कूल किट का महत्व बताते हुए केंद्र में टायल खेल सामग्री ठोस आकृतियों एवं स्वयं से निर्मित टी एल एम सामग्रियों की बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा में प्रयोग संबंधी विस्तृत जानकारियां दिया। वही सौरभ त्रिपाठी ने अतिरिक्त संसाधनों की उपलब्धता हेतु कार्य योजना के निर्माण और उनका सफल संचालन करने के साथ बच्चों द्वारा कराई गई गतिविधियों का वर्णन किया। वहीं प्रेमचंद्र सोनकर ने प्री प्राइमरी स्कूल को प्राथमिक शिक्षा के जोड़ने के बारे में विस्तार से बताया और चर्चा करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के नियमित उपस्थिति उनकी देखरेख खाने-पीने एवं अच्छी आदतों के निर्माण हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके जिम्मेदारी का एहसास दिलाया तथा निपुण भारत एवं नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा किया। वही बाल विकास परियोजना अधिकारी धाता आशा देवी ने अपने संबोधन मैं कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री इस क्रियान्वयन कार्यशाला मैं बताई गई बातों को अपने अपने केंद्र में इसका प्रयोग करेंगे जिससे जहां एक और बच्चों में अच्छी आदतों के निर्माण और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने के लिए तैयारी में सुगमता होगी वहीं दूसरी ओर इसका पालन करके हम अपने कार्यों एवं उत्तर दायित्व का निर्वहन कर सकेंगे। वही कार्यक्रम के समापन में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यशाला में जो हमने सीखा उसे बच्चों के बीच तक ले जाएं और उसका सदुपयोग करें।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी धाता सुनील कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी धाता आशा देवी, अवनीश कुमार सिंह ,प्रमोद कुमार पांडे, छेदीलाल, वेद नारायण द्विवेदी ,सतीश पांडे, धीरेंद्र कुमार सिंह ,धीरेंद्र सिंह, कल्याण सिंह ,योगेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।