खागा फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर हथगाम थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक की गयी। जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह चौहान ने बैठक करते हुए बताया कि क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों तथा शांति समिति के सदस्यों के साथ आगामी त्यौहार एवं विधानसभा निर्वाचन 2022 के आने वाले परिणाम पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं लोगों से सुझाव भी लिए गए। और इन्होंने महाशिवरात्रि पर आयोजित धार्मिक आयोजनों के बारे में भी जानकारियां लेते हुए बताया कि जगन्नाढ़ बाबा धाम में जलाभिषेक एवं भंडारे का आयोजन होना है।वही प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के साथ संभ्रांत नागरिक भी शांति व्यवस्था में सहयोग करेंगे।साथ ही 10 मार्च को परिणाम घोषित होने के बाद किसी को भी जुलूस निकालने अथवा आपत्तिजनक चीजों के साथ जश्न मनाने पर प्रतिबंध रहेगा।उन्होंने आज होने वाले महाशिवरात्रि के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से बनाने की गुजारिश की है।
इस मौके परअशोक कुमार गुप्ता,संजय यादव, मोहम्मद तौफीक,आसिफ अली, अखिलेश पाल,कमलेंद्र,मनोज कुमार,मोहम्मद इरफान, जयप्रकाश,अशोक कुमार, मुलायम सिंह यादव,अतुल चौधरी,पंकज सिंह,मोहम्मद खालिद,मोहम्मद शहबाज, खुर्शीद अहमद,विकास गुप्ता, गुफरान अहमद,दीपक सिंह सियाराम यादव,प्रेमचंद्र,विजय प्रकाश,देवी सिंह,लईक अहमद, मोहम्मद जावेद आदि अनेक शब्द दांत नागरिक एवं व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *