खागा/फतेहपुर :
सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत अलीपुर भादर गांव निवासी सुन्दी देवी उम्र 70वर्ष 27फरवरी दिन रविवार को भोर पहर सौच क्रिया के लिए जाते समय गाँव में घूम रहे आवारा सांड के हमले में बुरी तरह घायल हो गयी /
ब्रद्ध महिला अपने तीन पुत्रों के साथ जीवन यापन कर खुशहाली के साथ कोहराम मच गया घर से कुछ दूरी पर घटना की जानकारी से चिखपुक पर मौके में पहुँच परिजनों ने आनन-फानन इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी म्रतका के पुत्र मनबोधन पुत्र माता बदल निवासी अल्लीपुर भादर तथा ग्राम प्रधान नेत्रपाल उर्फ बबलू व बी डी सी अजय सिंह की सूचना पर मौके पर पहुंची सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस प्रशासन क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्र घटना का निरीक्षण करते हुए मृतका के शरीर को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *