आज़मगढ़: निज़ामाबाद, आज़मगढ़ से रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने नामांकन दाख़िल किया। इस मौके पर भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। इसमें विभिन्न जन संगठनों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
राजीव यादव 17 सालों से संघर्ष के मोर्चे पर हैं। उन्होंने आतंकवाद के झूठे मामलों में फंसाये गए बेगुनाह मुसलमानों की रिहाई से लेकर फ़र्ज़ी मुठभेड़ों का शिकार बनाये गए दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों के इंसाफ़ की लड़ाई लड़ी। वह किसान आंदोलन में मुस्तैद रहे और बलात्कार पीड़ितों के पक्ष में भी खड़े हुए।