खागा/फतेहपुर : कस्बा स्थिति कोतवाली परिसर की बौन्ड्री वाल से लगा हुआ आदर्श नगर पंचायत सार्वजनिक शौचालय की पाइप लाइन जाम होने से बना गंदगी का अंबार शौचालय का उपयोग करने वालों को संक्रमण का खतरा नहीं दे रहा नगर पंचायत ध्यान/
नगर पंचायत में बने शौचालय के हाल बेहाल गंदगी का बोझ बना शौचालय इ ओ लालचंद मौर्य की कार्य प्रणाली व सफाई कर्मी मनमानी से नगर की जनता हो गयी त्रस्त तो वहीं नगर अध्यक्ष चुनाव में मस्त नगर की व्यवस्थाएं हो रही है ध्वस्त, प्रभु व्यवस्था पर चलते शौचालय कर्मी रहते नदारद?
