• कौशाम्बी जनपद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को मिला मेहनत का फल, जमीनी कार्यकता से प्रदेश अध्यक्ष का हुआ सफर

लखनऊ: पत्रकार एवं पत्रकारिता जगत के हित में काम करने वाली संस्था राष्ट्रीय मीडिया महासंघ जिसे एनएमसी के नाम से जाना जाता है, उत्तर प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान द्वारा जारी किए गए नियुक्ति पत्र व संगठन के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा गया कि पूर्व में संगठन के कुछ पदाधिकारियों द्वारा संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के बाद कमेटी को भंग की गई एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष के रूप में कौशाम्बी जनपद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष को नियुक्त किया गया। बताते चलें कि पत्रकार दिनेश कुमार संगठन में एक ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ता के साथ ही ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, जुझारू एवं सरल स्वभाव के पदाधिकारी माने जाते हैं जिन्होंने निचले स्तर से इस मुकाम तक अपना लोहा मनवाया है।
नियुक्ति के बाद दिनेश कुमार ने संगठन के प्रति और भी लग्न व मेहनत से कार्य करने की बात कही इससे पहले शीर्ष नेतृत्व का आभार भी प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *