धाता फतेहपुर : धाता कस्बे के सोभीत किराना स्टोर के पास अनिल गारमेंट्स शो रूम का उद्घाटन ब्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह ने फीता काट कर किया।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की दुकानें बाजार में खुल जानें से लोगों को शहर की ओर नहीं भागना पड़ेगा।शो रूम के प्रोप्राइटर अनिल सिंह ने बताया कि हम युवाओं को उनके पसन्दीदा नये-नये फैशन के कपड़े उचित दाम पर उपलब्ध कराएंगे।हमारे दुकान पर बच्चों एवं महिलाओं के लिए भी सभी प्रकार के फैंसी परिधान व सौन्दर्य प्रसाधन उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर चंदन सिंह, सुर्यभान सिंह, रामू सिंह,मनोज सिंह,पंकज सिंह,प्रदुमन सिंह,कमलेश,गुड्डू लंबरदार आदि बाजार वासी मौजूद रहे।