फतेहपुर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा हुसैनगंज विधान सभा सीट से वर्तमान विधायक एवं प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह को लगातार चौथी बार प्रत्याशी बनाया है। टिकट मिलने के बाद वे आज अपने समर्थको के साथ शहर के ताम्बेश्वर नगर स्थित जनपद की सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति के आवास पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया। साध्वी ने धुन्नी सिंह का माल्यार्पण करते हुए उन्हें विजई भव का आशीर्वाद दिया। साथ ही जहां भी जरूरत होगी उपलब्ध होने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह, ट्रक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अतुल त्रिवेदी, ट्रक यूनियन जिला अध्यक्ष बबलू सिंह, संतोष नेता, भाजपा ज़िला मंत्री शिव प्रताप, महेश द्विवेदी, आशुतोष तिवारी, नीरज शुक्ला, भोला सिंह, रुपेश तिवारी, सुनील अवस्थी आदि मौजूद रहें। इसके पूर्व समर्थको ने टिकट मिलने पर रणवेंद्र प्रताप सिंह का माल्यार्पण व मुंह मीठा करके स्वागत किया।
रिपोर्टर – अभिषेक गुप्ता