जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते गाय के शवों को नोच खा रहे हैं कुत्ते
कौशाम्बी: चायल तहसील क्षेत्र के शेखपुर रसूलपुर गांव की गो संरक्षण में लापरवाही के चलते गोवंश भूख और प्यास से तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही हैं। गौ संरक्षण केंद्र की देखरेख में लगे जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते गायों के शव को कुत्ते नोच खा रहे हैं। गांव की गौशाला का जो नजारा है उसे देखर किसी का भी दिल दहल उठेगा। यहां प्रशासन की लापरवाही के चलते भूख और प्यास से तड़प तड़प कर बेजुबान गायें दम तोड़ रही है। गायों के शव को कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं। पहले भी इस गोशाला में कई गायों की मौत हो चुकी है। लोग दावा कर रहें हैं कि एक माह में कई गायों की मौत इस गोशाला में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी गायों की बिल्कुल देखभाल नहीं कर रहे हैं। उनकी अनदेखी और उदासीनता के कारण ही गायों की बेवजह मौत हो रही है जो गौ संरक्षण केंद्र की अव्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है लेकिन गौ संरक्षण केंद्र की अव्यवस्था पर आला अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है।