फतेहपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक बड़े अभियान की शुरूआत की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा ‘300 यूनिट बिजली पाओ, नाम लिखाओ, छूट ना जाओ’ अभियान चलाएगी। सपा कार्यकर्ता इस ‘समाजवादी बिजली सहयोग योजना’ अभियान के तहत घर-घर पहुंचेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसके शुभारंभ के दौरान कहा कि नाम लिखाएं और 300 यूनिट बिजली फ्री पाएं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बुधवार से प्रदेश में घर-घर जाकर इस अभियान को शुरू करेंगे। इस दौरान सभी जगह पर आनलाइन फार्म भी भरे जाएंगे। साथ ही कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना इसे समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है।
इसी क्रम में हुसैनगंज विधानसभा में सपा नेत्री ऊषा मौर्य ने क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों को सपा की इस नीति का बखान करते हुए ऑफलाइन व ऑनलाइन फॉर्म भरवाया। इस अभियान के दौरान क्षेत्र की जनता ने बिजली बिल की समस्या के साथ ही तमाम समस्या भी सपा नेत्री से बताया। ऊषा मौर्य ने जिनका बिजली बिल जिस नाम से उनके घर आता है, वे नाम इस अभियान के तहत ऑनलाइन व ऑफ़लाइन फॉर्म में भरवाते हुए सपा के पक्ष में वोट भी मांगा।
समाजवादी पार्टी के इस अभियान के तहत जिन लोगों ने 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं, उनसे उनके नाम का फार्म भरवाया गया साथ ही जो भविष्य में कनेक्शन भी लेना चाहते हैं उनका राशन कार्ड के अनुसार नाम भरा गया।
ग्रामीण किसानों से चर्चा करते हुए सपा नेत्री ऊषा मौर्य ने कहा कि भाजपा के लोगों ने किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का वादा किया था पर अभी तक नहीं हुई और जब किसान आंदोलन कर रहे थे, तब वो किसानों को आतंकवादी कह रहे थे। जिन लोगों को किसान आतंकवादी लगते हैं वो इन किसानों का अन्न खाना बंद कर दें। इसके अलावा बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, बिगड़ी कानून व्यवस्था आदि पर भी करारा प्रहार करते हुए 23 फरवरी को जिले की सभी सीटों पर सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील भी की।
इस दौरान क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे से ऑफ़लाइन फॉर्म भराकर श्रीमती मौर्य ने कई गांव, कस्बों व चौक – चौराहों पर स्वतः एवं अन्य अपनी टीम भ्रमण कराकर कई इलाकों में ‘समाजवादी बिजली सहयोग योजना’ का ऑनलाइन व ऑफ़लाइन का फॉर्म भराया। इस दौरान उनके ज्येष्ठ पुत्र विकल्प मौर्य ने युवाओं से समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ते हुए सहयोग की अपील भी की।