धाता फतेहपुर ; धाता थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च किया
धाता कस्बे व ग्रमीण ऐरिया व आदि गांवों में प्लैग मार्च करते हुए बताया कि आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी है। और मतदान को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां बना ली गई है। और उन्होंने बताया कि शांति पूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन गांव की गलियों में घूम घूम कर माहौल को चुस्त-दुरुस्त कराने संदेश दिया जा रहा है। और आपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों को चिन्हित कर हिदायत दिया जा रहा है।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष सीआरपीएफ के जवान सहित समस्त पुलिस स्टाप मौजूद थे।
