फतेहपुर : जिले में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कोतवाली सदर पुलिस ने दो, मलवां पुलिस ने तीन, बिंदकी कोतवाली पुलिस ने एक, कल्यानपुर ने चार, खखरेरू ने तीन, जाफरगंज ने दो, ललौली ने छह, गाजीपुर ने चार, चांदपुर ने एक व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न मामलों में शांति भंग की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।