फतेहपुर : सदर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को अलग-अलग गाजे के साथ दबोच लिया। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक बृजेश सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्होने रसीद उर्फ सलमान निवासी त्रिलोकीपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया। इसी तरह उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव व वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव ने हमराही पुलिस बल के साथ गश्त के दौरान लोहा सिंह निवासी बुलंदपुर थाना कोतवाली को एक किलो दो सौ ग्राम गांजे के साथ हिरासत में ले लिया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।