• दिल्ली एवं गाजियाबाद के पहलवानों के बीच हुई सबसे महंगी कुश्ती

धाता/फतेहपुर : क्षेत्र के दामपुर गांव में मकर संक्रांति पर लगने वाले ईनामी दंगल में कोने-कोने से आए पहलवानों ने कुश्ती से लोगों का मन मोह लिया। सबसे महंगी कुश्ती दिल्ली गाजियाबाद के बीच हुई।
दंगल में राजू महोबा 1500, दीपू देवा 1000, कल्लू रायबरेली 3000, महेंद्र धामपुर 212, आरिफ गोरखपुर 8000, जालिम गोरखपुर 11000, शाकिर गोरखपुर 6000, शिवांगी गोडा 12000, राहुल दिल्ली 25000, पूजा गोरखपुर 10000, खुशी कानपुर 5100, भूपेन्द्र आगरा 9000, श्रीराम फतेहपुर 21000, लक्ष्मी उरई 15000, जीतेंद्र लखनऊ 11000 ने अपने अपने प्रतिद्वंदी से जीत हासिल की वंही सतीश गोरखपुर कल्लू प्रयागराज ओम वीर अयोध्या रामजीत चरका खरीद बाबा अयोध्या रोशनी बिहार प्रिती बनारस आंकाक्षा गाजियाबाद रवि कानपुर आरिफ गोरखपुर राजेश प्रतापगढ़ बाके मथुरा अपने अपने प्रतिद्वंद्वीयो से हार का सामना किए दीपू टेवा ओमवीर आयोध्या आरिफ गोरखपुर बाबा अयोध्या, राहुल दिल्ली, शोभित कानपुर, आकाश टेवा विश्वजीत दिल्ली, नीरज बांदा, ओमवीर अयोध्या आदि की जोडी बराबरी पर छूटी। इस अवसर पर महिला एवं पुरूष पहलवानों की कुश्ती में दिखाए गए दांव पेंच को क्षेत्रीय लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस मौके पर मेले की अध्यक्षता पूर्व प्रधान लल्लू निषाद, मुख्य अतिथि विकास पासवान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश गिहार के आलावा दशरथलाल सरोज, दीनदयाल सिंह, अमरेंद्र त्रिपाठी, मुन्नू तिवारी, अयोध्या निषाद, शमशीर अहमद, रामभवन मिश्रा, राममिलन पहलवान, उदयभान, मंयक सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *