विधायक बनीं तो पूरे पांच सालों तक क्षेत्र में रहकर जनता की हर समस्या की करूंगी समाधान…अनीता कनौजिया
समर्थ किसान पार्टी की खागा विधानसभा की उम्मीदवार अनीता कनौजिया गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। ग्राम अमदरा, सेमरहटा, पुनी का पुरवा, दीदार का पुरवा, केटमई आदि गांवों के भ्रमण के दौरान उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की अपील की। इस दौरान लोगों से वार्ता करते हुए अनीता कनौजिया ने कहा कि अगर खागा विधानसभा की जनता ने मुझे खागा विधानसभा से विधायक बनाया तो पूरे पांच सालों तक खागा क्षेत्र में रहकर जनता की हर समस्या का समाधान करूंगी। लोगो को विधायक से मिलने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। न तो क्षेत्र की जनता को विधायक से मिलने के लिए शहर जाना पड़ेगा और न तो विधायक से मिलने के लिए उन्हें किसी का सहारा लेना पड़ेगा। सीधे तौर पर मै जनता से पूरे पांच सालों तक जुड़ी रहूंगी।
आगे कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पूरे पांच सालों के लिए खागा विधानसभा के क्षेत्र से पलायन कर जाने वालों को इस बार चुनाव में जनता पलायन कराएगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से ऐसे लोगो को चुनाव हराने का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि चुनावी मौसम वाले नेताओ को जनता सबक सिखाए और जमीनी स्तर पर जनता की सेवा करने वाले को जनता विधायक बनाने का काम करे। इस दौरान उमेश दिवाकर, तीरथ सिंह यादव, अशोक विश्वकर्मा, राधेश्याम यादव, जीतू गुप्त, कैसर अली आदि मौजूद रहे।