विकास खण्ड विजयीपुर की रारी गांव में रविवार सुबह शिवली तालाब के पास आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए
गौरतलब है कि क्षेत्र के रारी गांव मे रविवार सुबह करीब 10 बजे शिवली तालाब के पास शिवभवन(21) पुत्र श्यामलाल पासवान रारी और श्रीकृष्ण पुत्र धनराज निवासी पौली एक कटे पेड़ की जड़ उखाड़ रहे थे तभी अचानक गरज चमक के साथ तेज आवाज कीआकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर दोनों युवक अचेत हो गये जिसके बाद परिजनों ने दोनों घायलों को आनन-फानन हरदो सीएचसी ले गए जहां इलाज के बाद परिजन देर शाम दोनों को सकुशल घर ले आए और घर पर उपचार चल रहा है।