खागा/फतेहपुर। ऐरायां विकास खंड के ब्लाक प्रमुख कुंवर अनुज प्रताप सिंह ने विकास खंड के देवारा ग्रामसभा के बंसीपुर गांव स्थित गौशाला में जाकर गायों को गुड़ खिलाकर माल्यार्पण के साथ पूजा-अर्चना की और उनका हालचाल जाना। गांव पहुंचे ब्लाक प्रमुख का ग्रामीणों ने स्वागत किया। उन्होंने कलुआ बाबा मंदिर में भी पूजा अर्चना की।
रविवार को बंसीपुर स्थित गौशाला में गायों की पूजा अर्चना, रख-रखाव तथा स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक निवर्तमान राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के सुपुत्र ब्लाक प्रमुख कुंवर अनुज प्रताप सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पशुधन किसानों की तरक्की का बहुत बड़ा माध्यम है इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम एक गाय जरूर पालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गाय हमारी मां है और हमें अच्छी तरह देखभाल करनी चाहिए। गौशाला में की गईं व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। श्री सिंह ने पौराणिक काल से आज तक गायों की महत्ता के बारे में भी लोगों को बताया और कहा कि भारत में कभी दूध दही की नदियां बहती थीं, ऐसा ही भारत हमें बनाना है। ब्लाक प्रमुख ने पशु पालन के साथ-साथ पशुओं की देखभाल की भी जानकारी दी। इस मौके पर अविनाश द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह यादव, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रहरि, अतुल सिंह, गुलाब यादव, हंसराज यादव, पुष्पेंद्र सिंह यादव, नरेश यादव भी मौजूद रहे।
