खागा फतेहपुर
: विकास का ढोल पीटने वालों के 5 साल पूरे हो गए नया विधानसभा चुनाव करीब आ गया जनप्रतिनिधि फिर जनता के चक्कर लगाने लगे हैं। 5 सालों में विकास का ढोल इस तरह पीटा गया कि जैसे इससे पहले लोगों ने ऐसा विकास कभी नहीं देखा था। हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का वादा था। जिसकी हकीकत इस बरसात में सबके सामने आ गई। ग्रामीण संपर्क मार्गो हालत यह है कि इनमें से चार पहिया गाडियां तो छोड़िए लोगों का पैदल तक निकलना भी मुश्किल हो गया है। हालात बद से बदतर हो गए हैं। फिर भी नेता मंच पर खड़े होकर सीना ठोक कर यही कहते हैं कि इतना विकास हुआ है कि किसी सरकार में नहीं हुआ पर तस्वीरें जो सामने आती है वह निश्चित ही लोगों को चौंका देने वाली हैं। खागा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों की हालत भी बद से बदतर है। क्षेत्र के रास्ते हल्की बारिश में दलदल बन जा रहे हैं लोग उसी से निकलने को मजबूर हूं अगर कोई बीमार हो जाए तो मौके पर एंबुलेंस तक नहीं पहु
ंच पाती।
