इंदौर : गौ हत्या के विरोध में बनी हिंदी फीचर फिल्म जियो और जीने दो के ११ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित प्रीमियर के दौरान नवकार महामंत्र टाइम्स & अम्बाजी म्यूजिक प्रोडक्शन के द्वारा एनिमल लवर्स अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया जिसमे मध्य प्रदेश के नागदा के समाजसेवी जीवन जैन को नवकार जीवदया रत्न के सम्मान से फिल्म निर्माता एवं वरिष्ठ पत्रकार विनायक अशोक लुनिया कोलकाता, अमिताभ चौहान (बॉलीवुड फेम) इंदौर, अनिल जैन पत्रकार, इंदौर की मौजूदगी में अमिताभ चौहान फिल्म स्टूडियो में सम्मानित किया गया। सम्मान के दौरान श्री लुनिया ने कहा की हम (समाज का कॉमन व्यक्ति) सक्षम होकर भी दान या किसी की मदद करने को कई बार सोचते है किन्तु जीवनलाल जैन एक ऐसा व्यक्तित्व है जिन्होंने खुद आर्थिक तंगी के दौर से गुजरते हुए भी अपनी दैनिक अनुमानित आमदनी 500 रुपये से भी 1/4 हिस्सा से दूध क्रय कर उसकी चाय बना गरीब बेसहारा लोगो को पिलाते है यह वास्तविक सेवा है। और हम इसके लिए जीवन जी को साधुवाद देते है और आशा करते है की जीवन जी इसी तरह सेवाभावी कार्य करते रहे और हमें भी उनके व्यक्तित्व से कुछ सिख अपने जीवन में उतर सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *