उज्जैन : गौ हत्या पर केंद्रित मार्मिक गीतों से सुसज्जित हिंदी फीचर फिल्म ” जियो और जीने दो ” का 11 साल बाद फिर एक बार उज्जैन में आज प्रीमियर होने जा रहा है। फिल्म निर्माता विनायक अशोक लुनिया ने बताया की फिल्म जियो और जीने दो की आत्मा ही उज्जैन है और इसी शहर के कलाकारों अनुजूबाला बैद, वीरेंदर नथनियल, दिलीप अकोदिया, हेमंत गौड़, अयान खान, निर्देशक दिनेश परिहार सहित सिनेमेटोग्राफर वसीम अब्बास ने फिल्म को जिवंत रूप प्रदान किया।
श्री लुनिया के अनुसार फिल्म का प्रथम प्रीमियर 10 दिसंबर 2010 को उज्जैन के कालिदास अकादमी में होकर देश भर में 1000 से अधिक शो हो चुके है और गत 11 वर्षों में गौ हत्या के विरोध में देश भर में कई आंदोलन को भी संचालित किया जा चूका है जिसके बाद पुनः फिल्म का प्रदर्शन देश के 500 शहरों में वर्चुअल रूप से कर के हर क्षेत्र में स्थानीय जनता एवं युवा वर्ग को साथ में जोड़ने का प्रयास कर रहे है।
श्री लुनिया ने आगे बताया की फिल्म का वर्चुअल प्रदर्शन आज रात 9 बजे वर्चुअल (ऑनलाइन) https://www.twitch.tv/nmtjaintv पर होगा। जो की विशेष रूप से उज्जैन की जनता के लिए आयोजित किया जा रहा है वहीँ इस प्रीमियर के माध्यम से अम्बाजी म्यूजिक प्रोडक्शन & नवकार महामंत्र टाइम्स ग्रुप उज्जैन के कलाकारों सहित निर्देशक दिनेश परिहार एवं सिनेमेटोग्राफर वसीम अब्बास को गौ संरक्षण के मुहीम को जिवंत रूप देने हेतु किये गए कार्य के धन्यवाद प्रेषित करना चाहती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *