यूपी के फ़तेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के कूरा मजरे गुलरियनपर गांव में देर रात 25 वर्षीय विवाहिता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर निर्मम हत्या कर दी गई, हत्या के बाद से गांव में सनसनी फैल गई, घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गया, बताया जाता है कि मृत महिला के पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है, वहीं पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूंछताछ करने में जुटी हुई है, आपको बताते चले कि 21 दिसंबर 2021 को मृतका का पति अपनी प्रेमिका नेहा वर्मा को गोरखपुर से खागा कस्बा साथ लेकर घर आया था जहां पति और पत्नी के बीच कहा सुनी शुरू हो गई और बीती रात्रि अपनी पत्नी योगमाया की हसिया से गला काटकर हत्या कर दिया, परिजनो के मुताबिक इंद्रमोहन और नेहा वर्मा गोरखपुर में भोजपुरी फ़िल्म में एक साथ काम करते थे और यह लोग पांच दिन पूर्व घर आये थे, सुबह जब इनके कमरे में मृत अवस्था मे योगमाया को देखा तो पुलिस को सूचना दिया जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मूकदमा हत्या का दर्ज कराया है, वहीं एसपी ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर मूकदमा दर्ज कर लिया गया है दोनो को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *