खागा/ फतेहपुर : क्षेत्र के रक्षपालपुर कनपुरवा गांव के बीच में स्थित मातादीन एक्सल अकादमी में सुबह लगभग 11:30 बजे समाजवादी पार्टी की बूथ अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष जोनल प्रभारी तथा सेक्टर उपाध्यक्ष की बैठक की गई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से अपने विचार भी कार्यकर्ताओं के सामने रखें जिसमें वक्ताओं ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव के आदेश तथा जिला अध्यक्ष विपिन सिंह यादव के निर्देश पर झंडे लगाओ अभियान के तहत 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सभी बूथ अध्यक्षों सेक्टर प्रभारियों तथा सदस्यों के घर पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगवाने का कार्य करवाया जाए तथा बूथ स्तर पर वोटरों को अपने पक्ष में किस प्रकार करना है इस विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा यह भी कहा कि हमारी पार्टी गरीब मजदूर तथा किसानों की पार्टी है तथा सदैव इनके हित में कार्य करेगी मौजूदा सरकार के विषय में बरगद के पेड़ का उदाहरण दिया की बरगद के पेड़ को अपने आप में यह घमंड होता है कि हवा का झोंका चाहे जितना तेज आए कभी बरगद के पेड़ को उडा नहीं सकता है इसी प्रकार मौजूदा सरकार को भी घमंड हो गया है कि कोई भी पार्टी हमारी सरकार का कुछ नहीं सकती है इसलिए इस मौजूदा सरकार के गुरुर को भी तोड़ना है यह मौजूदा सरकार हम सभी को जाति धर्म में बांटने का कार्य कर रही है इस सरकार में महिलाएं गरीब बूढ़े कोई भी सुरक्षित नहीं है किसी को ही सही न्याय नहीं मिल पा रहा है यदि हमारी सरकार बनती है तो सभी को सही न्याय मिलेगा तथा गरीबों के लिए जो भी पूर्व शासन काल में योजनाएं चल रही थीं उनको दोबारा पुन चालू किया जाएगा हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी चाहे जो भी आए भेद भाव न करते हुए साइकिल वाली बटन को दबाकर अखिलेश यादव को ही विजई बनाना है तथा इस मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकना है इस कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद वारसी तथा अध्यक्षता मतीन अहमद ने किया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मतीन अहमद के अलावा विनोद पाल डॉक्टर अशरफ अली प्रवक्ता विनोद ठाकुर अजीत सिंह प्रवीण पटेल सुनील कोरी महिला सभा की जिलाध्यक्ष संगीता राज पासी महिला सभा की विधानसभा अध्यक्ष नूरजहां ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमकली श्याम लाल पासी भावी प्रत्याशी रामकृष्ण परमहंस पूर्व डीआईजी रफीक अहमद विनय तिवारी गंगासागर डा दिलीप पवन कुमार भोजवाल मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद।
