- डीएम व एसपी ने खागा में सुनीं समस्याएं
खागा फतेहपुर : शनिवार को जिले की तीनों तहसीलों में संम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 186 शिकायतें पंजीकृत की गईं जिसमें 23 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। खागा में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर शीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।
तहसील समाधान दिवस में पुलिस, राजस्व, कृषि, सिंचाई, विकास, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन, श्रम विभाग, मनरेगा, शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, भूमि विवाद आदि से शिकायतों का अधिकारियों ने निस्तारण किया। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि पेंशन संबंधी आवेदनों में जो कमियां है उन्हें आवेदक को अवगत कराते हुए ठीक कराकर आवेदनों में तीन दिन के अंदर निस्तारित करते हुए योजना से लाभांवित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि किसान सम्मान निधि के जो मामले लंबित है उन्हें फौरी तौर पर निस्तारण की कार्यवाही करते हुए किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को लाभांवित कराया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामलों में राजस्व, पुलिस की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर मुआयना करते हुए फ़रियादी के सामने निष्पक्ष कार्यवाही करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा प्रभाकर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार खागा शशिभूषण मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए महेन्द्र प्रसाद चौबे, जिला विकास अधिकारी एके निगम, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जल निगम सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।