फतेहपुर विजयीपुर विकास खंड की ग्राम सभा कुल्ली के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन भेजकर प्रधान व सचिव पर मिलीभगत करके मनरेगा कार्य में धांधली किए जाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की।
ग्रामीणों ने सीएम को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर मनरेगा कार्य में पैसे का गबन किया है जो कि गांव के कुछ लोगों के फर्जी नाम डालकर सरकारी धन का बंदरबांट किया है। बताया कि गांव के जिन लोगों की उम्र लगभग 75 वर्ष व हाथ-पैर बेकार हैं उनका मनरेगा में नाम डालकर पैसा निकाला गया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कई उदाहरण भी बताए। बताया कि ग्राम प्रधान पति दबंग किस्म का है और वह कई बार जेल भी जा चुका है। शिकायतकर्ताओं को धमकी देता है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो जो मेरी शिकायत करते हैं उन लोगों को जेल भिजवा देगा। ग्रामीणों ने सीएम से मांग किया कि पूरी सत्यता के साथ जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन भेजने वालों में शिव प्रकाश, दिनेश कुमार, गीता देवी, ध्यान कुमार सिंह, नरसिंह, गोविंद पासी, पूनम सिंह भी शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *