फतेहपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने गांजा व देशी बमों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राज किशोर अपने उपनिरीक्षक आजाद सिंह व सिपाही रमेश चंद्र, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार व मांडवी लाल के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी चौकी चौराहे के पास संदिग्ध हालत में खड़े एक युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया युवक शातिर किस्म का है। उसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/20 के तहत मुकदमा लिखकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उधर खागा कोतवाली के उपनिरीक्षक अवधेश सिंह अपने हमराही हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र व कांस्टेबल विकास कुमार के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी एक युवक को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा व दो देशी बम बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम राजू पंडित पुत्र स्व0 मुन्नी लाल निवासी ग्राम पाई थाना खागा बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।