– लाखों का माल किया पार, पुलिस पिकेट की खुली पोल
विजयीपुर/फतेहपुर। पुलिस की सुस्ती के चलते चोरों की धमाचौकड़ी ने व्यापारियों की नींद उड़ा दी है। एक ही दिन में दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चोरी ने पुलिस के दावों की पोल खोल दी है। मेडिकल स्टोर में नकब काटी तो मोबाइल व फिनो पेमेंट बैंक की फ्रेंचाइजी के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों की नगदी समेत लैपटॉप, एटीएम मशीन समेत अन्य उपकरण पार किया है। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कस्बा निवासी प्रेमचंद केशरी की मेडिकल स्टोर की दुकान थाने से चंद कदम दूरी में है। रोज की तरह बुधवार की सुबह दुकान पहुंचे और शटर उठाया तो पिछले हिस्से के ऊपरी छोर में नकब कटी देखकर स्तब्ध रह गये। अंदर घुस कर देखा तो गुल्लक में रखे 22000 नगद व कुछ दवाएं गायब थी। थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी। इसी तरह पंडित जवाहर लाल इंटर कालेज की बिल्डिंग में बनी दुकानों में बैरी निवासी आकाश सिंह ने सहज जन सेवा केंद्र खोल रखा है। जिसमें मोबाइल व फिनो पेमेंट बैंक का भी काम करते हैं। इनकी दुकान की शटर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। यहां से चोरों ने एक लाख बाइस हजार की नगदी समेत नये मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम मशीन आदि सामान पार कर दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल केशरवानी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में एक पिकअप की स्टेपनी व एक ट्रैक्टर से बैटरी चोरी हुई थी। यदि पुलिस उसमें सक्रियता दिखाती तो ये घटना न होती। कस्बा इंचार्ज डीडी वर्मा ने बताया कि अज्ञात चोरों के नाम मुकदमा लिखा गया है। दुकान के आस पास लगे सीसी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द चोर गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *