फतेहपुर : जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसे के दौरान तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार चॉदपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव निवासी शिवबरन का 16 वर्षीय पुत्र सुमित मोटरसाइकिल से इसी थाने के मदरी गांव किसी काम से आया था वापस लौटते समय जैसे ही वह गांव के बाहर निकला तभी चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र दलीपुर गांव निवासी राजाराम का 60 वर्षीय पुत्र श्रीराम मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया जबकि सदर कोतवाली क्षेत्र के एआरटीओ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने 35 वर्षीय अज्ञात बाइक सवार युवक घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को आनन-फानन उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।