फतेहपुर : जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोग आग की चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सायल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी शिवगुलाम का 19 वर्षीय पुत्र विजय करन सोमवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में आग की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया। इसी क्रम में असोथर थाना क्षेत्र के बर्राबगहा गांव निवासी छेदीलाल का 20 वर्षीय पुत्र सुनील संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जल गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने दोनों झुलसों को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक की हालत गंभीर बनी हुयी है।