खागा फतेहपुर :75वां स्वत्रंता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 19 नवम्बर को खागा में हुए दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल एवं कार्यक्रम संयोजक उदयपाल सिंह,व संरक्षक रामप्रताप सिंह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री सरांश जी द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने कहा कि जो आज मुझे यह सम्मान मिला मैं अपने को बहुत ही सौभाग्यशाली मानता हूं,इस सम्मान के लिए उन्होंने राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ के जिला प्रचारक अमित जी,संघकार्यवाह कृष्णस्वरूप जी,के प्रति अपना दिल से हार्दिक आभार व्यक्त किया।साथ ही उन्होंने यह सम्मान आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों व सम्मनित सदस्यों को समर्पित करते हुए कहा कि आयोजन समिति से मिले सहयोग को भी मैं सर आखों में लेता हूँ, सभी लोगों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम ऐतिहासिक हुआ है,उन्होंने इस कार्यक्रम में अपना तन -मन-धन से सहयोग करने वाले सभी क्षेत्रवासियों, नगरवासियों, व्यापारी भाईयों, पत्रकार साथियों, अधिवक्ता बन्धुओं सहित सभी लोगों का दिल से हार्दिक आभार व्यक्त किया।
