फतेहपुर : हसवा विकास खंड के सभागार में आवास दिवस पर सदर विधायक विक्रम सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने मलांव की भूरी देवी, एकारी की विमला देवी, मीना देवी, भभैचा गाँव के ओम प्रकाश, राजेश कुमार, सरकी गाँव की नीलू देवी, सुमन देवी के अलावा अन्य गाँव के छिटानियां देवी, पूजा देवी, ननकी देवी, रामादेवी, राजाराम, सीता देवी, सरोज देवी सहित लगभग दो दर्जन गरीबों को आवास की चाभी और प्रमाण पत्र का वितरण किया। आवास की चाभी हाथों में पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने कहा कि पिछली सरकारों ने विकास के नाम पर केवल लोगों को सपना दिखाया था। भाजपा सरकार ने कुछ वर्षों में गाँव से लेकर शहरों तक विकास कार्य किया। किसानों, व्यापारियों और गरीबों के एक साथ विकास के लिए रूप रेखा तैयार की। सदर विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि देश की राजनीति में विपक्षी पार्टियां सिर्फ कागज पर विकास करती थीं। गांव में गंदगी फैली रहती थी। जिससे बीमारियों का प्रकोप ज्यादा होता था। भाजपा सरकार बनते ही जमीनी स्तर पर विकास करना शुरू किया तो विपक्षियों की हालत खराब हो गई। सरकार ने हर गरीब को झोपड़ी की जगह एक पक्का मकान दिया। किसानों को संमान निधि योजना के तहत लाभान्वित किया। समाज के हर वर्ग के लिए सामूहिक विवाह योजना में गरीबों की बेटियों की शादियां की जा रही हैं। इसके अलावा अन्य योजनाओं से लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है। पांच वर्षों में लगभग विकास खंड हसवा के छह हजार परिवार को आवास दिए गए। 2021 में 17 सौ आवास का वितरण जा चुका है। गांव में पेयजल उपलब्ध के लिए पानी टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर डीसी मनरेगा अशोक कुमार गुप्ता, बीडीओ शिवपूजन भारतीय, शिव प्रकाश सिंह, दीपक तिवारी, आशीष पांडेय, विधाभूषण, वीरेंद्र निषाद, ब्रजेश श्रीवास्तव, अरूण कैथल, जितेन्द्र नाथ, राजेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद, राम सिंह, वीर बहादुर सिंह, केशन महाराज, अंकेश गौतम, राम सिंह, कैलाश शिवहरे, दीपक दुबे, सनी लोधी, अजय अवस्थी, जहीर खां आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *