– आगामी विधानसभा चुनाव में कमल की बटन दबाना है : कृष्णा
– गैस के इस्तेमाल से मिलेगी अनेक समस्याओं से निजात : गीता सिंह

खागा/फतेहपुर : नगर के माहेश्वरी मार्केट स्थित खागा इंडेन गैस सर्विस के तत्वाधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना द्वितीय के अन्तर्गत 151 पात्र महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। पात्र महिलाओं को रबर, रेगुलेटर, सिलेंडर, चूल्हा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा पासवान ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिना भेदभाव के सभी पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होने कहा कि कोटेदार के यहां निःशुल्क अनाज, आवास के तहत मकान, सभी योजना जाति-धर्म देखकर नहीं बल्कि सभी पात्रों को दी जा रही है। उन्होने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले जाति-धर्म देखकर योजनाएं बनाई जाती थी लेकिन भाजपा सरकार में अब ऐसा नहीं होता। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को पूरी तरह चरित्रार्थ कर रही है। उन्होने कहा कि अभी तक किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार सलाना थी जिसे बढाकर अब 12 हजार सलाना कर दिया गया है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों की हितैषी सरकार है। उज्ज्वला योजना के अलावा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। यूपी वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रान्तीय महामंत्री राजेश माहेश्वरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उज्जवला योजना के तहत आठ करोड गैस कनेक्शन का लक्ष्य पूरा कर लेने के बाद दो करोड गैस कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है। जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। गैस एजेंसी के कर्मचारी गांव-गांव जाकर पात्रों का चयन कर फार्म भरवाकर गैस कनेक्शन दे रहे हैं। जिससे सभी पात्र इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होने आये हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है इसलिए बिचौलियों से दूर रहें और सीधे गैस एजेंसी कर्मचारियों से मिलकर कनेक्शन प्राप्त करें। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन गीता सिंह ने कहा कि अभी तक महिलाएं लकड़ी आदि से खाना पकाती थीं जिससे उठने वाले धुएं से कई प्रकार की बीमारी से ग्रसित हो जाती थीं और घर में गंदगी बनी रहती थी लेकिन अब सारी समस्याओं से निजात मिल जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर गुप्ता, सुनीता माहेश्वरी, रोहित माहेश्वरी, अशोक सिंह, अनूप सिंह सहित एजेंसी के मैनेजर धर्मेन्द्र मिश्रा, सनी मोदनवाल, रिंकू शुक्ला, श्रीराम निर्मल आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *