फतेहपुर : तीन इंस्पेक्टरों के हुए तबादले के बाद शुक्रवार की देर रात पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने उन्हें रिलीव करते हुए गैर जनपद से आए इंस्पेक्टर राज किशोर को सुल्तानपुर घोष थाने का प्रभारी बनाया है। वहीं इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश शुक्ला को खागा कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह को जाफरगंज थाने की कमान सौंपी है। मालूम हो कि जनपद में कार्यकाल पूरा होने के चलते शासन के आदेश पर खागा कोतवाल रहे संतोष शर्मा जाफरगंज केशव वर्मा व घोष थाना प्रभारी रहे अरविंद गौतम का आईजी ने गैर जनपद स्थान्तरण किया था। जिसके अनुपालन में बीती रात एसपी श्री सिंह उन्हें रिलीव कर दिया।