धाता/फतेहपुर : कस्बे की मार्केट की विद्युत आपूर्ति करीब 100 घंटा से बंद कर खंभे खडे़ कर बनाने में लगे हैं। देर शाम तक चलने की संभावना है। व्यापारियों ने तार ऊंची करने की मांग की। जिससे मेला आदि में बिजली काटना न पडे़। बाजार सहित अन्य इलाकों की बिजली खंभा आदि टूटने से 100 घंटा से अधिक बीत जाने के बाद काम शुरू हो गया है। खंभे गड़ गये थे। तार आदि लगाने का प्रयास किया जा रहा था। आवागमन अधिक होने से बाधा खड़ी हो रही थी। कस्बे के व्यापार मंडल के व्यापारियो ने मांग किया कि बाजार के गली व रास्ते की तार ऊंची कर दी जाए या बंद केबल खींची जाए जिससे दोनों मेले व मुस्लिम तथा हिंदू त्योहारों मे बिजली की समस्या से निजात मिल सके। बडे़ वाहनों में तार फंसने से होने वाले खतरों की संभावना न रहे। व्यापार मंडल के वीरेंद्र केशरवानी, राजकुमार सिंह अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, जुगल केशरवानी, संतोष केशरवानी, अभिषेक सिंह व दूसरे ग्रुप के अध्यक्ष भानु प्रताप केशरवानी, मानिक चन्द केशरवानी, वीरेंद्र केशरवानी, राजकुमार सिंह, श्रीकृष्ण सोनी ने लटक रहे तारों को सही कराने की मांग की। अवर अभियंता चंदमा प्रसाद यादव ने बताया कि टूटे खंभे गड गये हैं। बाकी काम चल रहा है। देर शाम तक चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है।