असोथर/फतेहपुर। आस्था में श्रद्धा रखने वाले अपने प्रदेश में ज्यादातर 99 परसेंट लोग हैं। जिसमें लोग मंदिर दर्शन भी करने जाते हैं। आस्थाओं में विश्वास भी रखते हैं जिसमें भगवान से मांगी हुई मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं। हाल ही में बता दें कि रसूलाबाद निवासी छोटू यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव 26 वर्ष अपने गांव से कल रात्रि में 2 बजे दण्डवत परिक्रमा करते हुए कामदगिरि बाबा (चित्रकूट) के दर्शन के लिए निकल पड़ा है। जिसमें वह कम से कम 105 किलोमीटर की दंडवत परिक्रमा की यात्रा तय करेगा।
छोटू यादव कल रात्रि से परिक्रमा करते हुए घासीपुर, मीरपुर, टीकर, सरांय, प्रताप नगर झाल, असोथर, जरौली, कौहन होते हुए अपनी यात्रा तय कर रहा है। वहीं जब छोटू यादव से बात किया गया तो छोटू यादव का कहना है कि उसके द्वारा मानी गई मान्यता पूर्ण हुई है। जिस कारण वह दण्डवत परिक्रमा करते हुए यात्रा कर रहा है।