फतेहपुर आज नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल नामित सदस्य जिला गंगा सुरक्षा समिति के रूप में 74500 मछली के बच्चों को मां गंगा की गोद में छोड़ने का मौका नमामि गंगे के क्षेत्रीय सह संयोजक पंकज त्रिवेदी जी, सह संयोजक गोविंद तिवारी जी, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा बच्चा तिवारी जी के साथ मिला l उस क्षण मुझे हृदय से खुशी की अनुभूति प्राप्त हुई l जय हो गंगे l फतेहपुर lप्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनांतर्गत रीवर रैचिंग कार्यक्रम में आज गंगा नदी के देवघाट भिटौरा में नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल, सह संयोजक श्री गोविंद तिवारी, एवं क्षेत्रीय सह संयोजक श्री पंकज त्रिवेदी व भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष श्री बच्चा तिवारी,निदेशक मत्स्य उत्तर प्रदेश लखनऊ के प्रतिनिधि के प्रतिनिधि श्री निखिल म0वि0उ0 कानपुर नगर श्री आर0डी0 प्रजापति सहायक निदेशक मत्स्य फतेहपुर श्री अरुण कुमार पाल म0वि0उ0 फतेहपुर श्रीमती अपर्णा सिंह म0वि0अ0 तदा सचिव मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड भिटौरा की उपस्थिति में 74500 मत्स्य अंगुलिकाए I.m.c 70 से 110 m.m आकार की जीवित अवस्था में संचय किया गया।