खागा – फतेहपुर: सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम सोहदमऊ मे चौका देने वाला मामला सामने आया है एक बाप ने अपने ही बेटे का सौदा कर डाला वो भो चंद रुपयों के खातिर। प्राप्त जानकारी के अनुसार केशनाथ पुत्र रामविशाल ने अपने बेटे को महज एक लाख पचास हजार रुपये मे बेच दिया, केसनाथ की पत्नी कुसमा देवी ने बताया कि मेरे पति ने मेरे बेटे को बेच दिया है बच्चे को लेने वाले खरीददार घर पर आ गए है जब कुसमा देवी ने ग्रामीणों से बताया तो सभी ग्रामीण इकट्ठा हुए और उनको गांव के बाहर खदेड दिया। अब देखना ये है क्या इन तस्करो के साथ पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही करता है या खुले आम ऐसे ही घूमते रहेंगे?