फतेहपुर :नगर क्षेत्र के भिखारीपुर, वार्ड ईसाइनपुरवा में विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड व दोनों तरफ नाली का लोकार्पण सदर विधायक विक्रम सिंह ने करके जनता को समर्पित किया। रामभरोसे के घर से सुधा पांडेय के घर तक लगभग 35 मीटर लम्बी व 3 मीटर चौडी रोड के निर्माण हो जाने से लोगों ने खुशी जाहिर की। सदर विधायक का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जो सड़क लगभग एक लाख साठ हजार रूपए की लागत से निर्मित हुई।
सदर विधायक विक्रम सिंह ने लोकार्पण के बाद भिखारीपुर मोहल्ले में पहुँचकर भ्रमण किया। मोहल्ले की समस्याओं से अवगत हुए निस्तारण जल्द से जल्द कराए जाने का आश्वासन दिया। सदर विधायक ने कहा कि सरकारी योजनाओं से शहरी क्षेत्र जहां नई आबादी का बस रही है, उनको जल्द से जल्द सम्पूर्ण व्यवस्थाओं से आच्छादित कराए जाने का प्रयास है। इस मौके पर रामनाथ मौर्य अधिवक्ता, आयुष अग्रहरि, भगत, सभासद दिनेश तिवारी, सुशील तिवारी बच्चा, वीरेन्द्र लोधी, शारदा तिवारी, अनूप चौरसिया, अमित, पिन्टू निषाद, शंकर निषाद, देवेश बाजपेयी, दिनेश प्रसाद गुप्ता, राजा सिंह, जसवन्त गिहार, सचिन कुमार, दिनेश श्रीवास्तव, होरीलाल, सुधांशु सिंह, मनोज श्रीवास्तव, श्यामू पाल, हिमांशू िंसह, सानू शुक्ला, छोटेलाल कुशवाहा, अभिषेक पाण्डेय, देवदत्त समेत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *