धाता/फतेहपुर : विकास खंड के राजकीय बीज भंडार केन्द्र में किसानों को बुआई के लिए करीब आधा सैकड़ा राई की मिनी किट का वितरण भाजपा मंडल प्रभारी विवेक सिंह ने किया।
कृषि विभाग द्वारा किसानों को अच्छी उपज दिलाने के लिए राई के अच्छे किस्म के मिनी किट निःशुल्क बांटे गए। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह ने जहां सरकार द्वारा किसानों के लिए हरसंभव मदद की बात कही वहीं बीज भंडार प्रभारी हरिशंकर मौर्या, तकनीकी सहायक सुरेश सिंह, तकनीकी प्रबन्धक संजय सिंह, सचिन, आशीष मोहन तिवारी आदि ने किसानों को राई, आलू, गेहूं आदि में खाद बीज व दवा आदि पर संक्षेप से बताया। इस मौके पर महेंद्र सिंह, दीनबंधु सिंह पटेल, राकेश भान सिंह, बृजेश सिंह आदि मौजूद रहे।