फतेहपुर : खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदों में शुक्रवार की सुबह घरेलू कलह के चलते 32 वर्षीय एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे अचेतावस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार हरदों निवासी राजकुमार की पत्नी शशिकला ने आज सुबह घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे सरकारी एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।