फतेहपुर : जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मातिनपुर गांव निवासी अब्दुल कादिर की 25 वर्षीय पत्नी मंतशा गुरूवार की शाम जंगल से घर आ रही थी। इसी दौरान सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गई। इसी क्रम में खागा कोतवाली क्षेत्र के लाखीपुर गांव निवासी रामचंद्र का 25 वर्षीय पुत्र इंदल मोटरसाइकिल से खागा कस्बा किसी काम से आ रहा था। जब वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। वहीं सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गौंती निवासी मो. अफरोज का 85 वर्षीय पुत्र जमील अहमद आज सुबह घर के बाहर बैठे थे। तभी अचानक गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।