खागा/फतेहपुर : किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मजरे गढा गांव में सोमवार सुबह छ: वर्षीय मासूम स्नान कर घर आ रही थी तभी पीछे को आ रहा ट्रैक्टर ऊपर चढकर निकल गया जिससे मासूम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई
क्षेत्र के संगोलीपुर मजरे गढा गांव निवासी राजकुमार निषाद की छ: वर्षीय पुत्री पिंकी देवी सोमवार सुबह घर के सामने लगे हैंडपंप से स्नान कर घर आ रही थी तभी ट्रैक्टर आया और पिंकी देवी को रौंदते हुए निकल गया जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस टैक्टर मालिक व अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है
थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही जा रही है।