खागा/फतेहपुर : किशनपुर कस्बे में चल रहे पन्द्रह दिन की रामलीला में भगवान श्री राम के जन्म उत्सव से लेकर गुरुकुल शिक्षा, असुरो द्वारा ऋषी मुनियो के यज्ञ को विध्वंस होने से बचाना सीता हरण लंका दहन सबरी लीला अहिल्या उद्धार राम सुग्रीव मिताई बाली वध लक्ष्मण शक्ति सहित प्रभु श्री राम की लीलाओं का मंचन बड़े ही शालीनता से संपन्न हुआ चौदह वर्ष बनवाश की लीला का अवलोकन रामलीला के मंच से मंचन किया गया वही देर शाम सोमवार को राम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुघ्न समेत उनके गुरुवों व अयोध्या वासियों के समक्ष राम का राज्याभिषेक किया गया जिसमे कस्बे वाशियों द्वारा भगवान राम लक्ष्मण सीता सरिता राज दरबार के लोगों को पुष्प अर्पित कर मिस्ठान व आभूषणों द्वारा अलंकृत किया गया।