खागा/फतेहपुर : किशनपुर थाना क्षेत्र के लोधौरा गांव में सोमवार सुबह एक महिला छत में कपडा सुखाने गई थी जहां वह सिर के बल आंगन में गिर गई जिससे उसके नाक सिर में गंभीर चोट लग गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई
क्षेत्र के लोधौरा गांव निवासी गोरेलाल की पत्नी सावित्री देवी (42)सोमवार सुबह स्नान करने के बाद गीले कपडे छत में टांगने गई थी जहां आंगन के पास खडी सावित्री देवी पैर अचानक फिसल गया जिससे वह सिर के बल आंगन में गिर गई बरामदे में सिलाई कर रहे गोरेलाल दौड़कर पहुंचे जहां उसके नाक और सिर में गंभीर चोट लगी थी कुछ देर बाद ही सावित्री देवी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जिससे उसके तीन बेटों व एक बेटी सहित परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा
थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया संबंधित मामले पर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।