—– सुहागिनों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया करवाचौथ

जोनिहा-फतेहपुर।खजुहा ब्लाक के कस्बा जोनिहा में पति पत्नी के पावन महापर्व करवा चौथ का त्यौहार बड़ी लगन व श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया।सुबह से ही नवविवाहिताओ ने निर्जला व्रत रखते हुए पार्लर में जाकर मेहंदी व सोलह श्रृंगार करने के बाद चाँद के आगमन का इंतजार बड़ी बेसब्री से करती रही।रात में चंद्र देव के दर्शन कर अर्ध्य देकर पूजा अर्चना करते हुए अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना की। नवविवाहिता अंजली गुप्ता, पूनम,लकी,शालू,प्रियांशी, अंजू गुप्ता व राधा आदि ने बताया कि हम लोग बड़ी बेसब्री से इस पर्व का इंतजार कर रहे थे।सुबह से ही हम लोग इस पर्व की तैयारी में लग जाते हैं।निर्जला व्रत रहने की एक अलग व रोमांचक अनुभूति होती है।पूजा पाठ की तैयारी करने के बाद हम लोग मेहंदी लगाकर व सोलह श्रृंगार करके रात्रि में छलनी से चंद्र देव के दर्शन कर अर्ध्य देकर अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना करते हैं।वही घर के सभी बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श करने के बाद पति के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेते हैं।वही रामजी गुप्ता,शैलेंद्र(रिंकू),पवन,बबलू, अनिल,सुनील ,सोनू गुप्ता व चंद्रमोहन आदि ने बताया की हम लोग इस दिन अपनी पत्नी के कामकाज में हाथ बटाते हैं।रात में चंद्र देव के दर्शन के बाद पत्नी को अपने हाथों से जल पिलाकर उनका व्रत पूरा करते हैं तथा उनको मनपसंद उपहार देकर करवा चौथ का त्यौहार मनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *