• जय श्री राम के उद्गघोष से गुंजायमान हुआ अझुवा नगर पंचायत
  • घोड़ा व डीजे की धुन पर निकली बारात का जगह-जगह नगर वासियों ने किया स्वागत

अझुवा – कौशाम्बी: धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर के बाद अझुवा नगर पंचायत में रामलीला मंडली द्वारा प्रभु श्री राम की बारात को नगर भ्रमण कराया गया, प्रभु श्री राम की बारात के भ्रमण के दौरान नगरवासी बाराती बने और नगर में जगह-जगह पर प्रभु श्री राम की बारात का जोरदार स्वागत किया गया जिससे पूरा नगर श्री राम की बारात के स्वागत में उमड़ पड़ा।

बताते चलें कि आदर्श नगर पंचायत अझुवा में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रामलीला मंडली द्वारा प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित लीला का मंचन किया जा रहा है गुरुवार की रात्रि धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर के बाद शुक्रवार को दोपहर नगर की गली मोहल्ले में श्रीराम बारात शोभायात्रा का भ्रमण रामलीला मंडली द्वारा किया गया जिसमें डीजे घोड़ा सैकड़ो बारातियों के साथ श्री राम बारात शोभायात्रा नगर में निकाली गई। श्री राम की बारात में शामिल होने के लिए नगरवासी उमड़ पड़े और जिस गली मोहल्ले से श्री राम बारात निकल रही थी नगर वासियों ने बारातियों का जोरदार स्वागत किया।
नगर वासियों के अनुसार कस्बे में रामलीला कार्यक्रम वर्षों से होता आया है किंतु इस वर्ष जैसा भव्य धार्मिक उत्साह पूर्व में नही देखा गया, राम बारात रामलीला स्थल से सज-धज कर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ भोला चौराहे से होते हुए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा के पुरानी मंडी स्थित नए आवास पर पहुंची जहां बारातियों के लिए जलपान की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी।

प्रभु श्री राम की बारात शोभायात्रा पूर्व चेयरमैन के आवास पर होते हुए सब्जी मंडी किराना गली होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंची श्री राम बारात शोभायात्रा के दौरान नगर के नर नारियों ने दरवाजे, छतों से फूल बरसायें हैं जिसकी अलौकिक छटा दिखाई दी।
शोभायात्रा के दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, चेयरमैन अनिल कुमार, रमेश चंद्र केसरवानी, रवि वैश्य, सौरभ केसरवानी, डॉ भोला नाथ, नीरज केसरवानी, चांदा उर्फ अनिल केसरवानी, सत्येंद्र कुशवाहा, पंकज मौर्य, गुड्डू कुशवाहा, विमल मौर्य, वरुण सिंह, मज्जन अली, शेर सिंह यादव, राजू केसरवानी, विपिन मोदनवाल, नानू रॉय, राज कुमार मौर्य, सोनू अग्रहरी, प्रेम गुप्ता, शिव शक्ति स्वर्णकार, प्रेम जायसवाल, भैयालाल मौर्य, अमरेंद्र स्वर्णकार, उदय केसरवानी, शिवम, दीन दयाल अग्रहरी, हिमांशु, आशीष अग्रहरी, योगेंद्र कुशवाहा सहित सैकड़ों बाराती शामिल रहे। शोभायात्रा के दौरान अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह मय हमराहियों के साथ साथ मौजूद रहे जिससे शांति व्यवस्था बनी रही।

रिपोर्टर – क़मर अब्बास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *