खागा-फतेहपुर : मथुरा जनपद के वृंदावन से शुरू हुई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर नगर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का नौबस्ता बाईपास चौराहा स्थित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा कार्यालय के समीप विश्वकर्मा समाज के नेता रामनारायण विश्वकर्मा, यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों साथियों ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी ने प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नगर आगमन पर सैकड़ों साथियों के साथ फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए बताया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में रथयात्रा निकाल कर जनसम्पर्क किया जा रहा है। बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकारें देश की गरीब जनता को खोखला करने का काम कर रहीं हैं। आगामी आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में इन्हे सबक सिखाने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे। इस मौके पर प्रकाश यादव, प्रेम नारायण विश्वकर्मा उर्फ़ पप्पू विश्वकर्मा, भूप सिंह यादव, अमन यादव, कुल्लू यादव, बेटू यादव, सतेन्द्र यादव, देसाई, अनिरुद्ध पांडेय, छोटू यादव, बेटू यादव, कुल्लू यादव, नरेंद्र यादव, नरसिंह यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *