गोलू की मौत से नाराज ग्रामीणों ने लगाई शासन प्रशासन से न्याय की गुहार
छोटा-मोटा झगड़ा बना गोलू की मौत का कारण, मौनी बाबा आश्रम की जमीन को लेकर कुछ दिन पहले ही हुआ था विवाद
जनपद फतेहपुर : के किशनपुर थाना अंतर्गत रारी गांव में हुए गोलू हत्याकांड को लेकर गांव की जनता ने जमकर बवाल काटा, कहा जल्द से जल्द अगर हत्यारे गिरफ्तार नहीं किए गए तो जिलाधिकारी की शरण में जाएंगे सभी लोग, हर हाल में न्याय चाहिए, बेखौफ अत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं, गोलू की हत्या के बाद अब मौनी बाबा की भी हत्या हो सकती है,परिजनों की भी हत्या हो सकती है,
गोलू के परिजनों का जो पुराना घर है वह भी बारिश में पूरी तरह से गिर चुका है, कभी भी कोई भी आकर कहीं से भी हमला कर सकता है, अतः फरार आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजना ही मुनासिब होगा, ताकि गोलू के परिजनों और मौनी बाबा की सुरक्षा हो सके,
अगर ऐसा नहीं किया गया तो ना चाहते हुए भी गांव की शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से बिगड़ सकती है जिसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा
अब देखना यह होगा कि क्या गोलू के हत्यारे गिरफ्तार होते हैं या फिर यह खूनी सिलसिला आगे भी बढ़ेगा यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।