फतेहपुर : जनपद के नगर खागा के नौबस्ता रोड बाईपास के पास आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जो प्रयागराज की तरफ रैली में जा रहे थे,तो खागा के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए नौबस्ता बाईपास कार्यालय के पास ही इकठ्ठा हुए।जब शिवपाल सिंह का काफिला नौबस्ता बाईपास के पास रुका तो कार्यकर्ताओ में माला फूल पहनाने की होड़ में लगभग आधा दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं की जेब साफ हो गई।जिसमें राजेश यादव चौधरी के 13 हजार,प्रकाश यादव के 20 हजार,प्रेम नारायण विश्वकर्मा उर्फ पप्पू विश्वकर्मा के 5 हजार रुपए आधार कार्ड,पैन कार्ड,डीएल,व अन्य जरूरी कागजात थे,अनिरुद्ध पांडेय 46 सौ रुपये, बेटू यादव के 5 हजार ,राघवेंद्र के 1 हजार रुपए पर्स सहित गायब हुए।वही कोतवाली पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था में लगी रही।जिसकी शिकायत पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली खागा में दी।तो पुलिस ने एक लड़के को शक के आधार पर उठा लिया। जिससे पूछतांछ की जा रही है।
यह कोई नया मामला नही है इसके पूर्व में भी साध्वी निरंजन ज्योति की रैली में व नरेश उत्तम की रैलियों में भी ये घटनाएं हो चुकी है।जिससे पुलिस की निष्क्रियता साफ देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *