फतेहपुर : जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी सराय के समीप वैन व ई-रिक्शा की भिड़ंत में 40 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। वही ई रिक्शा चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां हालत खराब होने पर चालक को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के मकंदीपुर गांव निवासी शिवरतन का पुत्र कैलाश नारायण हरचंदपुर गांव निवासी अनुज चंद्रिका वर्मा निवासी भगौनापुर ऋषि को लेकर ई-रिक्शा चालक बरसाती लाल के साथ जहानाबाद से देर शाम अमौली आ रहे थे। जैसे ही रिक्शा जहानाबाद थाने के लाहौरी सराय के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही वैन से भिड़ंत हो गई। जिससे मौके पर कैलाश नारायण की मौत हो गई। वहीं ई रिक्शा चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने ई रिक्शा चालक की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।